हरिद्वार में बोले बाबा रामदेव- अन्नदाता और सरकार के मध्य बीच का रास्ता निकलना चाहिए

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 10:47 AM (IST)

हरिद्वारः योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि देश में चल रहे किसान आंदोलन में अन्नदाता और सरकार के मध्य आपसी सहमति से बीच का रास्ता निकलना चाहिए।

पतंजलि योगपीठ के 26वें स्थापना दिवस पर योग गुरु ने कहा कि किसानों की आड़ में कुछ शरारती तत्व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं और उनसे किसानों को बचना चाहिए। उन्होंने कहा, ''आपसी संवाद से जल्द समाधान निकल जाएगा।'' कोरोना टीके के संबंध में पूछे जाने पर रामदेव ने कहा कि इसमें न तो गाय का खून है और न ही सुअर की चर्बी है। उन्होंने कहा कि टीके से न कोई नपुंसक होने वाला है और न ही किसी विरोधी दल के राजनेता की मौत होने वाली है।

वहीं बाबा रामदेव ने कहा कि टीके के कुछ साइड इफैक्ट होते हैं, जो इसमें भी होंगे। यह टीके न तो किसी पंथ के हैं और न ही किसी राजनीतिक पार्टी के हैं। यह एक वैज्ञानिक शोध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static