लोकसभा चुनावों पर बोले बाबा रामदेव- आज के दौर में भी जारी राम और रावण का संग्राम

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 01:37 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित पतंजलि योगपीठ में आयोजित अपने दीक्षा समारोह में योगगुरु बाबा रामदेव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचात कर लोकसभा चुनावों को लेकर बयान दिया।

जानकारी के अनुसार, बाबा रामदेव ने देश के राजनेताओं को लेकर कहा कि राम और रावण का संग्राम बंद नहीं हुआ बल्कि आज के दौर में भी जारी है। उन्होंने कहा कि देव और असुर का संग्राम चल रहा है। इस संग्राम में देवत्व की विजयी हो और असुरों को पराजित किया जा सके, इसके लिए एक बार फिर से हमें देश के नाम पर वोट देना पड़ेगा।

वहीं योगगुरु ने लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि हमें देश के नाम पर वोट करना है। उन्होंने कहा कि हमारा देश किसी राजनीतिक दल की वसीयत नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ भारतवासियों का हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि हमारा मत हमारी अपनी ताकत है, इसलिए हमें उसका सदुपयोग करने का अधिकार है।

बता दें कि राम और रावण से संबंधित उनकी टिप्पणी को लेकर राजनीति से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब हमारा चरित्र राम और सीता जैसा बनेगा, तभी देश में राम राज आएगा।



 

Nitika