एक करोड़ की लागत से होगा धमोला नहर का जीर्णोद्धारः बंशीधर भगत

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 10:56 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड में कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग स्थित धमोला नहर का जीर्णोद्धार एक करोड़ की लागत किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने इस योजना का शिलान्यास किया।

बंशीधर भगत ने कहा कि कृषि प्रधान कोटाबाग विकासखंड में नहरों की स्थिति दयनीय है। अधिकतर नहरें जीर्ण-क्षीर्ण हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से धमोला नहर के जीर्णोद्धार के लिये 107 लाख रूपए की राशि दी गई है। जल्द ही नहर का जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे यहां के काश्ताकारों को लाभ होगा।

वहीं कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही अन्य नहरों का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा। उसके लिए शासन से धनराशि अवमुक्त की जाएगी। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहर का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static