उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराने की जरुरत नहीं: मुख्य सचिव

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 11:47 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में बढ़ते मामलों को देखते हुए घबराने की आवश्यकता नहीं है। पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

मुख्य सचिव ने कहा शासन-प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे यहां बैड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, आईसीयू आदि आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में हैं। हमारे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

बता दें कि प्रवासियों के आने के बाद से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में 19 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 317 हो गई है।

Nitika