स्वामित्व योजना में हरियाणा, महाराष्ट्र के अनुभव भी करें शामिल: मुख्य सचिव

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 11:06 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने राज्य में संचालित स्वामित्व योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र और हरियाणा, जहां यह योजना पूर्व से चल रही है, के अनुभवों का भी लाभ राज्य की स्वामित्व योजना में शामिल करने के निर्देश दिए।

सचिवालय में इस संदर्भ में हुई बैठक में बताया गया कि योजना के तहत राज्य तथा जिला स्तर पर गठित की जाने वाली समितियों तथा अनुश्रवण समितियों का गठन किया जा चुका है।

साथ ही, शासन स्तर से भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में योजना के प्रथम चरण में चिन्ह्ति जिलों पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा एवं ऊधमसिंह नगर में 5-5 ग्रामों के क्लस्टरों में ड्रोन सर्वे के लिए धारा-48 के अंतर्गत अधिसूचना जारी की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static