आजीविका साधन पैकेज का आदेश जल्दी किया जाए जारी: मुख्य सचिव

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 05:53 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अधीनस्थों से मुख्यमंत्री द्वारा बेरोजगारों के लिए आजीविका के साधन बढ़ाने के लिए निर्देश के अनुरूप आजीविका साधन पैकेज के संबंध में शीघ्र शासनादेश जारी करने और अन्य विभागों यथा कृषि, पशुपालन, डेयरी विभागों की भी योजनाओं को शामिल करने के निर्देश भी दिए हैं।

सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव ने मनरेगा आजीविका साधन पैकेज के रूप में उपलब्ध कराने विषयक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समस्त कृषि एवं ग्रामीण रोजगार से जुड़े विभाग यथा कृषि, पशुपालन, डेयरी आदि विभाग अपनी योजनाओं से लाभार्थियों के लिए अवस्थापना सुविधाओं की विकास में मनरेगा से अधिक से अधिक धनराशि का उपयोग करवाना सुनिश्चित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static