दिल्ली उपद्रव पर CM का बयान- देश की छवि धूमिल करने वालों को मिलनी चाहिए सजा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 05:01 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में हुए उपद्रव पर बयान जारी किया है। उन्होंने इस घटना को मोदी सरकार के खिलाफ साजिश करार दिया है।

मुख्यमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दौरे के दौरान दिल्ली में हुए उपद्रव की घटना को मोदी सरकार के खिलाफ साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि यह देश की छवि धूमिल करने का प्रयास है ऐसे गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए।

वहीं दिल्ली में हुई इस घटना पर सीएम रावत ने भरोसा जताते हुए कहा कि उत्तराखंड में इस प्रकार की कोई भी घटना कि हालात नहीं है। पुलिस के द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि उत्तराखंड में इस तरह की कोई भी घटना नहीं घटेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static