CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर CM का बयान- कुछ बाहरी लोग राज्य का माहौल कर रहे खराब

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 03:14 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी लोग राज्य का माहौल खराब करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में सीएए के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों के सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिली है कि जामिया मिलिया और जम्मू कश्मीर से कुछ लोग मौहाल खराब करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। इसके साथ ही सीएम ने उन लोगों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि धरना प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन बाहरी लोग राज्य में आकर माहौल खराब करें, यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि देश मे योजनाबद्ध तरीके से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static