आर्थिक पैकेज में की गई घोषणा से प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 10:31 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणाओं से राज्यों को वित्तीय संसाधन उपलब्ध होंगे और गांवों लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इन सभी घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियों में जो भी किया जा सकता है, केन्द्र सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के अंतर्गत बहुआयामी कदम उठाए गए हैं।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के साथ व्यापक सुधार भी किए जा रहे हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे ग्रास रूट तक स्वास्थ्यगत ढांचे को मजबूती मिलेगी और गुणवत्ता परक डिजिटल एजुकेशन का नया अध्याय शुरू होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static