प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में गड़बड़ी पर DSO होंगे जिम्मेवारः मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 10:44 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) की जिम्मेवारी तय की जाएगी।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर महीने तक विस्तारित किया गया है। इससे देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि कोई गरीब भूखा न सोए। पिछले लगभग 4 महीने में हर व्यक्ति को राशन उपलब्ध करवाया गया है। राज्य में लौटे प्रवासियों के लिए भी राशन की व्यवस्था की गई।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की गड़बड़ी या कोताही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सचिव खाद्य को अपने स्तर पर इसकी नियमित रूप से समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Nitika