CM रावत ने कहा- आत्मनिर्भर भारत में पंचायतों की भूमिका अहम

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 06:09 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश के समग्र विकास के लिए गांवों का विकसित होना जरूरी है।

मुख्यमंत्री राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा से वर्चुअल क्लास के माध्यम से राज्य के पंचायत प्रतिनिधियों से ई-संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज को साकार करना होगा।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सभी को मिलजुल कर काम करना है। चुनौतियों को अवसर में बदलना होगा।

Nitika