मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में विभिन्न विभागों के समन्वय के लिए एक प्रकोष्ठ बनेगा: सीएम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 06:29 PM (IST)

 

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना के मद्देनजर राज्य में वापस आए प्रवासियों के संबंध में ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग द्वारा तैयार की गई रिपेार्ट का विमोचन किया है।
PunjabKesari
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाए। इसमें विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं को आच्छादित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके समन्वय के लिए राज्य स्तर पर एक प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी। आयोग के उपाध्यक्ष डॉ.एस एस नेगी ने बताया कि 21 जून तक वापस आए प्रवासियों में से 2 लाख 15 हजार 875 का सर्वेक्षण किया गया। इनमें सबसे अधिक प्रवासी पौड़ी और अल्मोड़ा लौटे हैं। उन्होंने बताया कि वैसे राज्य के सभी विकाखंडों में प्रवासी लौटे हैं।
PunjabKesari
इनमें अन्य राज्यों से 80.66 प्रतिशत, विदेशों से 0.29 प्रतिशत, राज्य के भीतर ही एक जनपद से दूसरे जनपद में 18.11 प्रतिशत और एक जनपद के भीतर ही एक प्रतिशत हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static