चाबी गोदने की घटना के बाद कोतवाली घेरने के मामले में दर्ज मामले होंगे वापस: मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 06:36 PM (IST)

 

रूद्रपुरः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में पिछले दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार के माथे पर चाबी गोदे जाने की घटना सामने आई थी। इसके बाद कोतवाली पर हमले के मामले में 150 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन उनसे मिलने आए पीड़ित दीपक के दादा चुन्नीलाल की अगुवाई वाले रूद्रपुर के रमपुरा क्षेत्र के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया। उन्होंने कहा कि रामपुरा के निवासियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही घटना के संबंध में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लिए जाएंगे।

बता दें कि हैलमेट न पहनने को लेकर हुई बहस के बाद पुलिसकर्मियों ने दीपक के माथे पर चाबी गोदकर उसे घायल कर दिया था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static