अमित शाह की रैली के बाद बोले CM रावत- जनता सेना को कमजोर करने वालों का नहीं देगी साथ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 04:44 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तरकाशी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को सुनने के लिए बड़ी तादात में दूरस्थ क्षेत्रों से लोग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमित शाह का संबोधन सुनने के लिए नागरिकों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भरोसा है कि उत्तराखंड की जनता देशद्रोह का कानून खत्म करने वालों का और सेना को कमजोर करने वालों का साथ कभी नहीं देगी। वहीं उत्तरकाशी में अमित शाह ने टिहरी से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इसके साथ ही विजय संकल्प सभा को संबोधित किया।

बता दें कि उत्तराखंड में एक के बाद एक स्टार प्रचारक के द्वारा जनसभा कर भाजपा के समर्थन में वोट डालने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही अमित शाह के बाद अब 4 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static