कॉन्क्लेव के समापन समारोह में बोले CM रावत- ईमानदार कोशिशों से ही सफलता सम्भव

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 06:00 PM (IST)

देहरादूनः ‘उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव' के दूसरे दिन समापन समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए कहा कि ईमानदार कोशिशों से ही जीवन में सफलता सम्भव होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पलायन रोकने के लिए सीमांत क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और ग्रोथ सेंटरों के निर्माण से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास एवं पलायन आयोग का गठन किया है। सीमांत 22 ब्लॉकों के लिए मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना प्रारम्भ की गई है।

राज्य के युवाओं के लिए राज्य सरकार के द्दष्टिकोण के बारे मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए युवा सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। सरकार का ध्यान गुणवत्ता शिक्षा पर है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले, उनका कौशल विकास हो, उनके चेहरों पर मुस्कान रहे, यही हमारी कोशिश है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए आगे आना चाहिए। श्रम को सम्मान देना जरूरी है। उन्होंने कहा हमें अपनी संस्कृति, परम्पराओं और पुरखों पर गर्व होना चाहिए। वही देश आगे बढ़ सकता है जो कि अपने पूर्वजों का सम्मान करता हो। उनके लिए देश सर्वोपरि होता है।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले की प्रति व्यक्ति आय देश की औसत प्रति व्यक्ति आय से अधिक है। मैदानी एवं पर्वतीय जिलों की आय में हालांकि कुछ फर्क है। इसके लिए कई तरह की पहल की गई है। विकास नीति को जिला केंद्रित किया गया है। किसान समूहों को 5 लाख रुपए तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। रूद्रयाग जिले में देवभोग प्रसाद योजना से स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया गया है।

Nitika