कल से शुरू होने वाले बजट सत्र पर बोले CM रावत- जन आकांक्षाओं के अनुरूप होगा BUDGET

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 10:49 AM (IST)

 

नैनीतालः गैरसैंण में कल से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि बजट समावेशी होगा और जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। मुख्यमंत्री ने नैनीताल में ‘घरैकि पहचान, चेलिकि नाम' योजना का शुभारंभ भी किया।

नैनीताल दौरे पर आए रावत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश का संतुलित व सर्वांगीण विकास है। प्रदेश की जनता आर्थिक रूप से स्वालंबी हो और विकास में सभी की सहभागिता हो, ऐसा उनकी सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों के बजाय प्रदेश के विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। सरकार के पास अभी एक साल का और समय है। वहीं सीएम रावत ने कहा कि गैरसैण में बजट सत्र आयोजित किया जा रहा है। इस बार का बजट समावेशी होगा। सरकार ने जनता व विशेषज्ञों से संवाद करके बजट तैयार किया है। बजट जनपेक्षाओं के अनुकूल होगा। उनकी सरकार ने पहला बजट को छोड़कर सभी बजट जनता के सुझावों पर तैयार किए हैं और इस बार का बजट भी जनसंवाद और सुझावों पर केन्द्रित है।

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नैनीताल से उच्च न्यायालय के स्थानांतरण को लेकर चल रही अटकलों को लेकर कहा कि उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करना आसान नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के स्थानांतरण को लेकर कई जगह जमीनों के प्रस्ताव सरकार के पास आए हैं। सभी के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static