3 साल पूरे होने पर बोले CM रावत- चारधाम देवस्थानम बोर्ड का गठन करना सबसे बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 01:18 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कार्यकाल के 3 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। वहीं सीएम ने कहा कि अपने कार्यकाल में चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन को वह सबसे बड़ा फैसला मानते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई तरह के फैसले लिए तो कुछ चुनौतियां की भी झेलीं। उन्होंने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के निर्णय को भी बड़ा फैसला बताया। वहीं सीएम रावत ने कहा कि हमने जनता से भ्रष्टाचार खात्मे का वादा किया था। इसी के चलते हमने एनएच-74 पर जांच बैठाई है। उन्होंने कहा कि हमने पलायन आयोग को बनाया है। पलायन आयोग अच्छा काम कर रहा है। इसके अतिरिक्त पर्यटन का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है। पर्यटन रोजगार के लिए बड़ा संसाधन है।

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड में भाजपा के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिए हैं। आज से ठीक 3 साल पहले त्रिवेंद्र ने उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static