केदारनाथ धाम पर श्रद्धालुओं की रोक की खबर झूठी: डीजीपी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 11:05 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक सम्बन्धी खबर का खंडन किया है।
PunjabKesari
अशोक कुमार ने बताया कि एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है। इसमें दावा किया गया है कि अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आगमन के कारण 3, 4 और 5 नवम्बर को केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने की मनाही है। उन्होंने इसे फेक न्यूज बताते हुए कहा कि यह एक आधारहीन और झूठी खबर है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के कपाट छह नवम्बर को बन्द हो रहे हैं और तब तक यात्रा निर्विघ्न यथावत जारी रहेगी।

वहीं डीजीपी ने कहा कि श्रद्धालु केदारनाथ धाम आकर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने चेताया कि ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित, प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static