पुष्कर सिंह धामी ने कहा- ड्रग्स की रोकथाम को कारगर प्रयासों की जरूरत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 12:23 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए कारगर प्रयासों की जरूरत है।

धामी से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार के नेतृत्व में आईपीएस एशोसियेशन के अधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के दौर में पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पुलिस परीक्षण पर ध्यान देने के साथ ही पुलिस कांस्टेबलों एवं वाहन चालकों के रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजने और राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ हमारी युवापीढ़ी को खराब कर रहा है। इस पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए इसकी जड़ तक पहुंचने की जरूरत है ताकि इसकी कारगर ढंग से रोकथाम हो सके।

बता दें कि बैठक के दौरान डीजीपी ने पुलिस कर्मियों के ग्रेड वेतन एवं नियमावली के परीक्षण के लिए कैबिनेट उप समिति के गठन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static