उत्तराखंड को बनाया जाएगा देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी: धामी

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 10:58 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य को देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा।
PunjabKesari
टिहरी जिला मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में इस बाबत घोषणा करते हुए धामी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को नंबर एक राज्य बनाने के लिए 10 साल के रोडमैप पर काम कर रही है। उन्होंने करीब 51 करोड़ रुपए की लागत वाली 12 परियोजनाओं की आधारशिला रखी और करीब 112 करोड़ रुपए लागत की 37 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। धामी ने टिहरी यूथ क्लब का भी उद्घाटन किया और हिलन्स तुलसी चाय नामक एक स्थानीय उत्पाद को जारी किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को इस अवसर पर चेक बांटे।
PunjabKesari
वहीं पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टिहरी के लोग सौभाग्यशाली हैं क्योंकि इस स्थान पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी को अति आधुनिक शहर बनाने के लिए विश्वस्तरीय परामर्शदाताओं की सेवाएं ली जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार दिशानिर्देश प्राप्त कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static