पुष्कर सिंह धामी ने कहा- उत्तराखंड में धर्मांतरण करना अब नहीं होगा आसान

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 05:35 PM (IST)

 

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उनकी सरकार ने धर्मांतरण रोकने के लिए कठोर नियमों वाला कानून बनाया है। अब राज्य में लोभ लालच देकर किसी का धर्मांतरण करना आसान नहीं होगा।

पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में विभिन्न जनसभाओं में मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि यह देश की संस्कृति के उत्थान का समय है और भाजपा की सरकार इसके लिए लगातार अहम कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उनकी सरकार ने धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कठोर कानून बना दिया है और किसी के लिए भी आसानी से धर्म परिवर्तन करना या धर्म परिवर्तन कराना आसान नहीं होगा। इस तरह के किसी भी प्रयास के लिए कड़े नियम बना दिए हैं।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले देश मे एक वर्ग विशेष के लिए योजना बनती थी पर अब स्थिति बदल गईं है और अब सबका समानरूप से विकास हो रहा है। उनका कहना था कि उत्तराखंड में उनकी सरकार ने समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए समिति बना दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static