जल्दी ही प्रदेश में पुस्तक दान कार्यक्रम की होगी शुरूआतः शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 11:49 AM (IST)

नैनीताल(भूपेन्द्र रावत): उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नैनीताल के गौलापार में उच्च शिक्षा निदेशालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

धन सिंह रावत ने कहा कि जल्दी ही प्रदेश में पुस्तक दान कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल द्वारा की जाएगी जिसके लिए राज्यपाल और स्वयं मंत्री धन सिंह रावत अपनी तरफ से एक-एक लाख रुपए की धन राशि देंगे। यह अभियान छह महीने तक चलेगा जिससे उत्तराखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां सभी छात्रों को मुफ्त में किताबें मिल पाएंगी।

मंत्री ने बताया कि दो महीने के अंदर प्रदेश भर में 100 डिग्री कॉलेजों में से 19 कॉलेजों को उनके भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर सभी कॉलेजों को अपने भवनों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने में छात्रों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए इसके लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। 

Punjab Kesari