शिक्षा मंत्री ने मीडिया पर भड़कने पर पेश की सफाई, कहा- मैं पत्रकारों पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगा रहा हूं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 11:24 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर मीडिया पर भड़कने पर अपनी सफाई पेश की है। 

जानकारी के अनुसार, अरविंद पांडे ने कहा कि पत्रकारों को सवाल पूछने का पूरा अधिकार है। उनके सवालों से ही समाज को आईना दिखता है। पत्रकार ही लोगों के सामने असली तस्वीर को लाते हैं। इसके साथ ही खेल मंत्री ने कहा कि वह पत्रकारों पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे लोग रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग दामन पर दाग लगाने वाले भी होते हैं। 

अरविंद पांडे ने कहा कि इस तरह के लोग जहां हैं, उनको वहीं रहने दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह किसी पर सवाल नहीं उठा रहे, इसलिए इन विवादों को छोड़ देना चाहिए। बता दें कि शिक्षा मंत्री अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में घिरे रहते हैं। अरविंद पांडे प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान मीडिया पर भड़क गए थे। इसके साथ ही गुस्से में उनके सवालों का जवाब दिए बिना ही प्रेस कॉन्फ्रेस छोड़कर चले गए थे। 
 

Nitika