हार को जीत में न बदलने तक चैन से नहीं बैठूंगा: हरीश रावत

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 05:55 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह जब तक प्रदेश में कांग्रेस की हार को जीत में नहीं बदल देते, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। रावत ने कहा कि 2017 में विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद मैंने कहा था कि मैं चैन से नहीं बैठूंगा और पूरे प्रदेश का भ्रमण करूंगा। 

पिछले साल की शुरूआत में हुए विधानसभा चुनावों में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था और प्रदेश की 70 सीटों में से वह 11 सीटों पर सिमट गई थी। खुद पूर्व मुख्यमंत्री 2 सीटों हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा पर हार गए थे। चुनावों में भाजपा को 57 सीटों पर विजय हासिल हुई थी। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश का भ्रमण करते रहेंगे और उनका लक्ष्य 100 पूजा-स्थलों का दर्शन करना है।

इसके अलावा रावत ने कहा कि दलितों से जुड़ने का भी उनका कार्यक्रम रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि खेती और ट्रांसपोर्ट जैसे क्षेत्रों में काफी दबाव है। हालांकि, राज्य सरकार इसमें कोई कर राहत तो नहीं दे सकती लेकिन प्रोत्साहन राशि देकर इन क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को दबाव से मुक्ति दिलाई जा सकती है।