प्रणब मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में शामिल होने पर बोले हरीश रावत- यह आघात पहुंचाने वाला कदम

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 12:24 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि  प्रणब मुखर्जी का संघ के कार्यक्रम में शामिल होना काफी आघात पहुंचाने वाला है। 

हरीश रावत ने कहा कि प्रणब दा हमेशा संघ की विचारधारा के विरोधी रहे हैं और कांग्रेस के बुराड़ी अधिवेशन में प्रणब मुखर्जी ने संघ की सोच के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया था। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इससे पहले आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आरएसएस का असली चेहरा अब सबके सामने है। संघ का सामाजिक और सांस्कृतिक मुखौटा अब उतर चुका है। 

बता दें कि प्रणब मुखर्जी को आरएसएस ने अपने स्वयंसेवकों के तीसरे साल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static