मदन कौशिक बोले- प्रवासियों के लिए रोजगार सुविधाजनक योजना

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 05:55 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर उत्तराखंड लौट प्रवासियों और राज्य निवासियों को रोजगार देने के लिए एक छत के नीचे सभी विभागों की रोजगार परक योजना को अधिक आकर्षक और सुविधायुक्त बनाने पर जोर दिया।

इसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुविधा और कौशल के अनुसार, व्यवसाय चयन करने का रोजगार प्रदान करने का अवसर दिया गया है। राज्य में अभी तक कुल प्रवासियों की संख्या 3 लाख 27 हजार है, यह संख्या और भी अधिक हो सकती है। शासकीय प्रवक्ता और शहरी विकास मंत्री कौशिक ने संवाददाता सम्मेलन में विस्तार से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पर प्रकाश डालते हुये बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में प्रवासियों के लिए उपयुक्त स्वरोजगार प्रदान करने के लिए जिला उद्योग केन्द्र द्वारा काउंसलिंग की जाए और रोजगार प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

वहीं मदन कौशिक ने बताया कि विभिन्न व्यवसायों में विनिर्माण के क्षेत्र में 10 लाख से 25 लाख तक का ऋण 15, 20 और 25 प्रतिशत की सब्सिडी की व्यवस्था की गई है। अभी तक कुल 15109 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Nitika