मदन कौशिक का बयान, कहा- सभी सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी पद्मावत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 04:08 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने फिल्म पद्मावत को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया जाएगा। इसके चलते सभी सिनेमाघरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 25 जनवरी को रिलीज हो रही पद्मावत को लेकर बैठक की। पुलिस महानिदेशक ने भिन्न भिन्न संगठनों की धमकियों को ध्यान में रखकर इस बैठक का आयोजन किया।

राज्य की पुलिस ने यह स्पष्ट रूप से कहा है कि फिल्म को प्रदर्शित करने में किसी भी तरह की कोई रूकावट नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कई संगठनों ने फिल्म के रिलीज होने पर तोड़ फोड़ करने की धमकियां भी दी है। डीआईजी ने कहा कि उच्चतम न्यायलय द्वारा फिल्म को लेकर निर्देश दिए गए है।

पुलिस महानिदेशक ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी संगठन इस तरह का हिंसक व्यवहार करेगा तो उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा। इसके साथ- साथ उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं प्रभारी को फिल्म के रिलीज होने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए।