संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाकर मुख्यमंत्री ने किया अच्छा काम: महंत नरेंद्र गिरि

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 04:38 PM (IST)

 

हरिद्वारः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवा कर अच्छा कार्य किया है।

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, ‘‘आज सबसे खुशी की बात यह हुई कि नए मुख्यमंत्री ने सभी संतों और श्रद्धालुओं के उपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा करवायी। यह बहुत अच्छा कदम था।'' गिरि ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपरिवार हर की पैड़ी आकर गंगा पूजन करना भी अच्छा फैसला था। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि रावत आस्थावान हैं और संतों से उनका लगाव है।'' यह पहला मौका है जब कुंभ में शाही स्नान के दौरान साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।

वहीं महंत ने कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदियां हटाने के लिए भी मुख्यमंत्री रावत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संत चाहते हैं कि कुंभ में टैंट लगें और जमीन आवंटित हो तथा 2010 से भी भव्य रूप में कुंभ आयोजित हो। उन्होंने मुख्यमंत्री से हरिद्वार के नगर आयुक्त को हटाए जाने की मांग करते हुए कहा कि उनके कारण जनहित के फैसले नहीं हो पा रहे।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static