माघ मेले पर मंडरा रहा कूड़े का संकट, पालिका अध्यक्ष बोले- निस्तारण ना होने पर दूंगा इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 12:35 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर जिला प्रशासन पर कूड़ा निस्तारण में सहयोग ना करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, पालिका अध्यक्ष ने कहा कि 14 जनवरी से माघ मेले (magh mela) की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि मेले के शुरू होने में केवल एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। अगर समय रहते कूड़े के निस्तारण ना होने के कारण मेला में रुकावट आई तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। वहीं जिलाधिकारी आशीष चौहान ने भी ग्रामीणों की बैठक (meeting) बुलाई थी लेकिन ग्रामीणों ने बैठक का विरोध कर डीएम को ही खरी खोटी सुना दी। ग्रामीणों ने चेतावनी देेते हुए कहा कि अगर कांसेण गांव के निकट कूड़ा डाला जाता रहा तो वह उग्र आन्दोलन करेंगे।

बता दें कि पिछले 2 महीने से बाड़ाहाट में कूड़ा निस्तारण को लेकर अधिकारी और नगरपालिका का नया बोर्ड कोई हल नहीं निकाल पाए हैं। इसके साथ ही कांसेण गांव के निकट कूड़ा डालने को लेकर ग्रामीण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
 

Nitika