क्यू एस रैंकिंग में देश के 3 भारतीय संस्थानों को जगह मिलने पर गर्व: निशंक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्व की प्रतिष्ठित क्यू एस रैंकिंग में 200 शीर्ष शिक्षण संस्थाओं में देश के 3 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्थान मिलने पर उन्हें बधाई दी है और संकल्प व्यक्त किया है कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये सरकार कृतसंकल्प है।

निशंक ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विश्व की प्रतिष्टित क्यू एस रैंकिंग में आई आई टी मुंबई, आईआईटी दिल्ली और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को 200 शीर्ष संस्थानों में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि वह इस अवसर पर सबको बधाई देना चाहते हैं। उन्होंने कहाकि वह शैक्षणिक उत्कृष्टता के बल पर देश की अन्य शैक्षणिक संस्थाओं को शीर्ष पर ले जाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

बता दें कि 2020 के लिए क्यूएस रैंकिंग में आई आई टी मुंबई 152वें स्थान पर है जबकि आई आई टी दिल्ली 182वें तथा भरतीय विज्ञान संस्थान 184वें स्थान पर है।

 

Nitika