केंद्र सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में लिए कई ऐतिहासिक फैसलेः निशंक

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 02:27 PM (IST)

हरिद्वारः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार पहुंचकर केंद्र सरकार के 100 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनवाया।

निशंक ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। इनमें कश्मीर में धारा 370 हटाने, धारा 35ए को निरस्त करने, मिशन चंद्रयान-2 जैसे बड़े फैसले शामिल है। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर अमेरिका, रूस, चीन और फ्रांस जैसे देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीछे खड़े हैं और पाकिस्तान आतंकवाद पर अलग-थलग सा पड़ गया है।

वहीं केंद्रीय मंत्री नेे कहा कि भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि है कि आज जम्मू-कश्मीर विकास के रास्ते पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार से मिलने वाली योजनाओं और सुविधाएं जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिलने लगी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static