रोहित शेखर हत्याकांड पर पुलिस का बयान- अजीब व्यवहार कर रही है अपूर्वा

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 01:18 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे की मौत के बाद पुलिस ने रोहित शेखर तिवारी की पत्नी आरोपी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वकील अपूर्वा अजीब व्यवहार कर रही हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कभी वह अपनी हरकत पर पछतावा जताती हैं और कभी घटना के बारे में एकदम उदासीन प्रतीत होती हैं। उन्होंने कहा कि 4 दिन तक चली गहन पूछताछ के दौरान वह एक बार भी नहीं टूटी लेकिन ऐसा लगता है कि वह 15-16 अप्रैल की रात को तिवारी का गला घोंटने को लेकर अब पछतावे में हैं। इतना ही नहीं अपूर्वा ने दावा करते हुए कहा कि रोहित की मां उज्ज्वला अक्सर उनके बीच दखल देती थी और इससे दंपति के रिश्ते पर असर पड़ा। वहीं अपूर्वा ने कहा कि जिस रात हत्या हुई, उस दिन वह और अपूर्वा डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने घर के कमरे में थे। उस दौरान तिवारी की उसकी भाभी से निकटता को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने अपने पति से कहा कि उसे उसकी भाभी के साथ उसकी नजदीकी और उनका साथ शराब पीना पसंद नहीं है। रोहित ने यह कहते हुए उसे चिढ़ाया कि जब वह उत्तराखंड से लौट रहा था तो उसने और उसकी भाभी ने एक ही गिलास में शराब पी। इससे अपूर्वा को गुस्सा आ गया। उसने उसकी गर्दन पकड़ ली और जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो उसने तकिए से उसका गला दबा दिया।
 

Nitika