आजीवन सहयोग निधि के नाम पर जनता से वसूला जा रहा टैक्सः प्रीतम सिंह

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 01:07 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना  साधा है। उन्होंने कहा कि आजीवन सहयोग निधि के लिए जनता से पैसा लेने के निर्णय का कांग्रेस पूर्ण रूप से विरोध कर रही है। 

प्रीतम सिंह का कहना है कि भाजपा साधारण लोगों से आजीवन सहयोग निधि के नाम पर कर वसूल कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार खनन और शराब माफियाओं की मदद से पैसा इकट्ठा कर रही है। इसके साथ-साथ सरकार की मशीनों का गलत उपयोग किया जा रहा है। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि विधायकों के द्वारा 2 दिनों में ही इतने पैसे इकट्ठे किए हैं, इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए कि इतना पैसा कहां से आया। प्रीतम सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के कार्यकाल में किसानों के हित में कोई कार्य नहीं हुआ है। इसके विपरीत राज्य में महंगाई बहुत बढ़ गई है।