अंकिता मर्डर केस पर बोले पुष्कर सिंह धामी- पुलिस ने सभी अपराधियों को कर लिया है गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 05:06 PM (IST)

 

दिल्ली/देहरादूनः अंकिता मर्डर केस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस ने सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। हमने SIT का गठन कर दिया है और DIG के नेतृत्व में एक टीम बना दी गई है, जो सभी पहलुओं की जांच करेंगे। जल्दी सुनवाई के लिए हमने कोर्ट से फास्ट ट्रैक के लिए अनुरोध किया है।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने स्वदेश दर्शन और मिनी प्रसाद योजना में योजनाएं प्रस्तावित की थी। उन्हीं योजनाओं के लिए मैंने उनसे आग्रह किया कि उसे जल्द से स्वीकृति प्रदान कर दें। उन्होंने इस पर स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

वहीं धामी ने कहा कि हम राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध तरीके से मानसखंड कॉरिडोर की स्थापना पर काम कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static