तीन तलाक बिल पास होने पर बोलीं रेखा आर्य- यह मुस्लिम महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक फैसला

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 02:47 PM (IST)

हल्द्वानीः राज्यसभा में तीन तलाक बिल को मंजूरी मिलने के बाद देशभर की मुस्लिम महिलाओंं में खुशी की लहर देखने को मिली। इसके साथ ही उत्तराखंड में भी मुस्लिम महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। वहीं बिल के पास होने पर बाल विकास और महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने भी खुशी व्यक्त की।

जानकारी के अनुसार, रेखा आर्य ने कहा कि तीन तलाक बिल का राज्यसभा में पास होना मुस्लिम महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम महिलाओं को असहनीय जुल्म से आजादी मिल चुकी है। वहीं बाल विकास और महिला सशक्तिकरण मंत्री ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से काफी उम्मीदें थी, जिसका परिणाम आज देश के सामने है।

बता दें कि तीन तलाक बिल पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के द्वारा मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद यह कानून बनकर जल्द ही लागू हो जाएगा।

 

Nitika