चौराबाड़ी ग्लेशियर पर झील बनने को लेकर सतपाल महाराज ने जताई चिंता, निगरानी रखने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 02:55 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में केदारनाथ के चौराबाड़ी ग्लेशियर को लेकर राज्य सरकार गंभीर दिखाई दे रही है। इसके साथ ही जल और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने भी चौराबाड़ी ग्लेशियर पर झील बनने को लेकर चिंता व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार, सतपाल महाराज ने केदारनाथ धाम के ऊपरी इलाके चौराबाड़ी झील पर संबंधित अधिकारियों को सैटेलाइट के द्वारा इस तालाब पर निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां से नदियों का उद्गम होता है, वहां पर जलाशय बनते हैं लेकिन ग्लोबल वार्मिंग से इस तरह के जलाशय फटने का बहुत अधिक संभावना बनी होती है।

वहीं पर्यटन मंत्री ने कहा कि केदारनाथ में इस तरह की घटना सामने ना आए, इसके लिए मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे चौराबाड़ी तालाब पर नजर रखी जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static