‘होम स्टे'' फैसिलिटी के रूप में होगा बंद स्कूलों का उपयोगः सतपाल महाराज

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 07:17 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार ट्रैकिंग रूट और चारधाम यात्रा मार्ग पर बंद स्कूलों का उपयोग ‘होम स्टे' के रूप में करेगी। राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने एक बैठक में कहा कि चारधाम और ट्रेकिंग रूट पर बंद स्कूलों का उपयोग पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए होमस्टे के रूप में करने संबंधी प्रस्ताव जल्द ही लाया जाएगा।

वहीं सतपाल महाराज ने यह सुझाव भी दिया कि विद्यालय की छतों की मरम्मत के लिए छतों के स्थान पर सोलर पैनल का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि सोलर पैनल के छत से जहां सब्सिडी मिलेगी, वहीं बिजली की बचत भी होगी और यह भूकंपरोधी के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने इससे संबंधित प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बता दें कि एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्री ने कहा कि जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी है, वहां अतिथि अध्यापक के माध्यम से इस अभाव की पूर्ति की जाए तथा फर्नीचर, पेयजल एवं रसोई घर के लिए आवश्यक धनराशि का प्रबन्ध किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static