पाकिस्तान सामान का बहिष्कार करने पर शहीदों को मिलेगी सच्ची श्रद्धांजलिः पर्यटन मंत्री

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 05:26 PM (IST)

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सारा देश बदले की आग में झुलस रहा है। इसी बीच उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सदन में पाकिस्तान सामान के बहिष्कार करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, पर्यटन मंत्री ने व्यापार मंडलों से अपील करते हुए कहा है कि वह ना ही पाकिस्तान से आने वाले सामान को बेचे और ना ही पाकिस्तान के सामान को खरीदें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से देश में शहीद हुए जवानों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। सतपाल महाराज की इस बात का सारे विधायकों ने समर्थन किया है। वहीं सतपाल महाराज ने कहा कि पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करके शहीदों को असली श्रद्धांजलि मिलेगी। इसके साथ ही पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का जवाब दिया जा सकता है।

बता दें कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने भी कहा कि पाकिस्तान के साथ हर तरह के उस रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए, जिससे पाकिस्तान का विकसित हो रहा है।

 

Nitika