फिल्म के विलेन से शोहरत मिली, राजनीति के विलेन से दुख: शत्रुघ्न सिन्हा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 12:26 PM (IST)

देहरादून: भाजपा नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने देहरादून लिटरेचर फैस्ट-2018 के दूसरे संस्करण के कर्टन रेजर में अपनी पुस्तक ‘एनीथिंग बट खामोश’ का विमोचन किया। प्रशंसकों की डिमांड पर सिन्हा ने अपने कुछ बेहद चर्चित डायलॉग सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि फिल्म में विलेन के पात्र ने उन्हें शोहरत दी लेकिन राजनीति में जब उन्हें विलेन कहा गया तो उससे दुख मिला। फिल्म में विलेन तो एक काल्पनिक भूमिकाएं थी लेकिन राजनीति का विलेन अच्छा शब्द नहीं है। वह विलेन कभी नहीं थे लेकिन उन्हें यह खिताब दिया गया। वह अपने राजनीतिक परिवार से बाहर कभी नहीं गए लेकिन उन्हें अपने मुखर होने का नुक्सान उठाना पड़ा। यहां तक कि उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था वह राजनीति ने नहीं दिया।

उन्होंने कार्यक्रम में प्रशंसकों के कई सवालों के जवाब भी दिए। स्कूल के 25 साल पूरे होने पर सभी शिक्षक व स्टाफ को बधाई दी। लिटरेचर फैस्ट के आयोजक अनुराग चौहान ने बताया कि फैस्ट का उद्देश्य देशभर के ख्याति उपलब्ध लेखकों को दूनवासियों से रूबरू करवाना है।