शीतकालीन सत्र का प्रथम दिन: मंत्री उनियाल ने कहा- देवलसारी में इको पार्क निर्माण के लिए धनराशि जारी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 04:21 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा (विस) के शीतकालीन सत्र 2022 के प्रथम दिन मंगलवार को राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि धनोल्टी विस क्षेत्र के देवलसरी में इको पार्क के निर्माण के लिए धनराशि जारी की जा चुकी है।
सुबोध उनियाल ने विधायक प्रीतम सिंह पंवार द्वारा पूछे गए अतारांकित प्रश्न संख्या-18 का उत्तर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुसार, देवलसारी में धनोल्टी की तरह ईको पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अन्तर्गत देवलसारी में ईको पार्क की स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य सेक्टर ईको टूरिज्म योजना के अन्तर्गत 10.00 लाख की धनराशि जारी की गई।
वहीं वन मंत्री ने सदन को बताया कि वर्ष 2020-21 में भी राज्य सेक्टर ईको टूरिज्म योजना के अन्तर्गत देवलसारी ईको पार्क में पर्यटकों हेतु सुविधाओं के विकास के लिए 4 लाख की धनराशि जारी की गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मिले से की मुलाकात

पुलिसवालों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, खंडवा-खरगोन समेत प्रदेश की 5 पुलिस लाइनों से उड़ाया था लाखों का माल

Chanakya Niti: गरीब नहीं रहना चाहते हैं तो मानें आचार्य चाणक्य की ये बात

सैन्यकर्मी के लिए वायुसेना के विमान से हृदय को इंदौर से पुणे पहुंचाया