प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने का असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा: सुशील मोदी

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 02:43 PM (IST)

देहरादूनः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि प्रियंका गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति का पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाने से लोकसभा चुनाव के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
PunjabKesari
भाजपा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 55 महीने का काम कांग्रेस के 55 साल के शासन से कहीं ‘ज्यादा भारी’ है। मोदी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि लोगों का नरेंद्र मोदी में विश्वास है जो 14 करोड़ गरीब महिलाओं में सिलेंडर का वितरण करके, गांवों में बिजलीकरण और 95 फीसदी से ज्यादा घरों में शौचालय बनवाकर उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाए।

सक्रिय राजनीति में प्रियंका गांधी के प्रवेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका ‘कोई असर नहीं’ होगा क्योंकि लोग मजबूत और स्थायी सरकार के लिए मतदान करने जा रहे हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री भाजपा के ‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static