जहरीली शराब कांड पर बोले सुशील मोदी- दोषियों को मिले मृत्युदंड या आजीवन कारावास

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 06:10 PM (IST)

देहरादून: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रविवार को राजधानी देहरादून पहुंचे। इस दौरान सुशील मोदी 'भारत के मन की बात' कार्यक्रम में शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार, सुशील मोदी ने हरिद्वार जिले में जहरीली शराब से हो रही मौतों की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत ही दुखदायी है और इस मामले में संलिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि जहरीली शराब बनाने वाले लोगों के लिए मृत्युदंड या आजीवन कारावास का प्रावधान होना चाहिए।

वहीं सुशील मोदी ने कहा कि सरकार को जहरीली शराब बनाने वाले लोगों के लिए सख्त नियम बनाने पर विचार करना चाहिए ताकि कोई भी पैसों के लिए गरीब की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना कर सके।


 

Nitika