आंधी-तूफान ने किसानों की फसलों को किया बर्बाद, लागत की भरपाई होना भी मुश्किल

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 12:30 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में चल रही आंधी-तूफान के कारण काश्तकारों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। 

आंधी-तूफान ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी 
जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में मौसम की बेरुखी के कारण गिरते आमों को काश्तकार बटोर रहे हैं। आंधी आने से किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया है।  इस आंधी तूफान से लीची और आम की फसलों को भारी नुक्सान हुआ है। काश्तकारों का कहना है कि 70 फीसदी तक फसलों को नुक्सान हो चुका हैं, जिससे कि उभरने की भी उम्मीद नहीं है। इससे पहले आई आंधी और बारिश से गेहूं की फसल चौपट हो गई थी और अब आंधी तूफान ने उद्यान को भारी नुकसान पहुंचाकर किसानों को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है। 

फसलों को पहुंचा भारी नुक्सान 
किसानों के अनुसार जिस लागत से उन्होंने फसल खड़ी की थी, उस लागत की भरपाई होना भी मुश्किल हो गया है। इसका सर्वेक्षण राजस्व विभाग और उद्यान विभाग मिलकर कर रहे हैं। इसके नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी। 

Nitika