उत्तरकाशी: फंसे पर्यटकों को एयरलिफ्ट से निकाला गया सुरक्षित, दो की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 01:53 PM (IST)

उत्तरकाशी(आशीष मिश्रा): उत्तराखंड के चांईशील ट्रेक पर सैर करने निकले 3 पर्यटक दलों में से एक पर्यटक दल के 2 सदस्य कसमोल्टी कैंप से आगे नहीं बढ़ पाए। 

जानकारी के अनुसार, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया नाम की ट्रेकिंग संस्था के 47 सदस्यों का दल खराब मौसम के कारण चांगशील बुग्याल में फंस गया था। इसके उपरान्त रेस्क्यू के दौरान रास्ते में 2 पर्यटकों का स्वास्थ्य बिगड़ गया। इस दल के दो सदस्यों की ठंड की वजह से मौत हो गई है। इसके अतिरिक्त अन्य सदस्यों को यूथ  सुरक्षित निकालने के लिए यूथ हॉस्टल ऑफ एसोसिएशन संस्था ने हल्द्वानी से हैलीकॉप्टर मंगवाया और एक पर्यटक दिलीप कुमार जाधव को हैली से देहरादून पहुंचाया गया लेकिन उपचार से समय उसकी इंद्रेश अस्पताल में मौत हो गई।

बता दें कि उसका साथी हरिद्वार निवासी प्रदीप कुमार को निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया और एयर लिफ्ट की सहायता से उसे सुरक्षित निकालकर देहरादून पहुंचा दिया गया। 

Punjab Kesari