होली पर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 03:57 PM (IST)

 

देहरादूनः देशभर में जहां एक तरफ होली के पर्व की तैयारियां की जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ होली पर अक्सर होने वाले छोटे-मोटे फसाद को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इस बार पुलिस ने हुड़दंगियों की निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ड्रोन कैमरे की भी मदद लेने का फैसला लिया है।

होली के लिए पुलिस दस्तों के नेतृत्व में गठित सचल पुलिस दल की गाड़ी के साथ-साथ ड्रोन कैमरा चलेगा। ड्रोन कैमरा टीम के आसपास 200 मीटर के दायरे में निगरानी करेगा। साथ ही क्षेत्र में होलिका दहन के स्थल पर सशस्त्र पुलिसबल भी तैनात की गई है। इसके लिए पीएसी, आईआरबी और पुलिस लाइन से भारी फोर्स मंगवाई गई है।

बता दें कि पुलिस ने देहरादून को जोन में बांटा है। इतना ही नहीं कई बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां हर एक बैरियर पर पुलिस तैनात रहेगी और शहर में हुड़दंग करने वाले शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा। होली के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करवाया जाए, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static