निजी बसों की हड़ताल 12वें दिन भी जारी, बैठक के बाद भी नहीं निकला कोई हल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 01:03 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में केएमयूओ बस यूनियन को हड़ताल पर गए बुधवार को 12 दिन हो गए हैं। उनके समर्थन में टैक्सी यूनियन ने भी हड़ताल कर दी है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, कुमाऊं में लगभग 8000 टैक्सी और 450 बसों का संचालन होता है। नैनीताल हाईकोर्ट के द्वारा राज्य सरकार को फटकार लगाई गई। इसके बाद मंगलवार को जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और केएमयूओ ने बैठक कर मामले को सुलझाने के प्रयास किया लेकिन बैठक में कोई हल नहीं निकला। जिलाधिकारी के द्वारा कई तरह के प्रयास किए गए लेकिन बस संचालकों के द्वारा उनकी बात को नहीं माना गया।

वहीं बस संचालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मांगे काफी महत्वपूर्ण हैं और उन मांगों को सरकार ने द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते उनके पास हड़ताल करने के अतिरिक्त अन्य कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने कहा कि यात्रियों को परेशानी हो रही है लेकिन उनकी मांगें भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। बता दें कि निजी बसों की हड़ताल के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static