उत्तराखंड बोर्ड के परिणामों में सफल ना होने पर 10वीं के छात्र ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 04:44 PM (IST)

ऊधमसिंह नगरः उत्तराखंड में दसवीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजे आने पर जहां एक तरफ अच्छे अंकों से पास होने वाले छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला, वहीं दूसरी तरफ परीक्षा परिणामों में सफल ना होने पर 10वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। इसके साथ ही अन्य एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मामला ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा इलाके का है, जहां पर परीक्षा परिणाम में सफल ना होने पर छात्र काफी दुखी हो गया। इसके बाद आहत हुए छात्र ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं खुदागंज निवासी एक छात्र रामकुमारी विद्या मंदिर इंका में हाईस्कूल का विद्यार्थी था। छात्र ने दसवीं में फेल होने पर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। बता दें कि छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
 

Nitika