पेपर लीक मामले पर छात्र संगठन ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 04:50 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सीबीएसई का पेपर लीक होने पर केंद्र सरकार की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ एनएसयूआई राज्यभर में आंदोलन करेगी। 

जानकारी के अनुसार, सोमवार को संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने एस्लेहॉल चौक पर केंद्र सरकार और मंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने केंद्र सरकार को विफल बताते हुए प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने की मांग की। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि भाजपा के राज में हाईस्कूल और इंटर तक की परीक्षाएं व्यवस्थित रूप से नहीं हो पा रही हैं। दसवीं का पेपर लीक होना उजागर करता है कि देश में किस तरह की स्थिति है। 

बता दें कि राज्य सरकार निजी संस्थानों के साथ मिलकर फीस में मनमानी बढ़ोत्तरी कर रही है। मनमानी फीस के विरोध में छात्र और अभिभावक आंदोलन कर रहे हैं। 

Punjab Kesari