पौड़ी जिले में जिंदा जली बेटी की मौत के बाद छात्रों में आक्रोश, की आरोपी को फांसी देने की मांग

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 10:55 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले में जिंदा जली छात्रा की मौत के बाद पूरे गढ़वाल में शोक की लहर दौड़ गई है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर की छात्रा की मौत की खबर के बाद श्रीनगर में छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही आरोपी को फांसी देने की मांग की जा रही है। 

अपराधियों से कानून व्यवस्था का डर होता जा रहा खत्म 
जानकारी के अनुसार, इस मामले में गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्राओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। छात्रों का कहना है कि इस घटना से यह साबित होता है कि अपराधियों से कानून व्यवस्था का डर खत्म होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित समाज नहीं दे पाए हैं। इस घटना के बाद से पुलिस और सरकार दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च 
बता दें कि जिंदा जली छात्रा नेहा की मौत पर गढ़वाल विवि. के छात्रों ने स्थानीय गोला पार्क में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की।

Nitika