अब 17 दिसंबर से जयपुर के सैटेलाइट परिसर में होगी श्रीनगर स्थित NIT के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 12:23 PM (IST)

श्रीनगरः उत्तराखंड के श्रीनगर स्थित एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के छात्र-छात्राएं अब 17 दिसंबर से जयपुर के सैटेलाइट परिसर में अपनी पढ़ाई को जारी करेंगे। इसके लिए जयपुर की व्यवस्था को देखने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के एनआईटी और जयपुर के सेटेलाइट परिसर में 17 दिसंबर से फिर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए जयपुर में पढ़ाई तथा अन्य व्यवस्थाएं देखने के लिए 4 शिक्षकों और 11 कर्मचारियों को भेज दिया गया है। इसके साथ ही भारी संख्या में छात्र-छात्राएं भी जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

वहीं एमएचआरडी (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) ने श्रीनगर स्थित एनआईटी के 500 छात्र-छात्राओं को जयपुर के सेटेलाइट परिसर में भेजने का फैसला लिया गया है। बता दें कि एनआईटी के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्थायी कैंपस के निर्माण को लेकर 4 अक्टूबर को कक्षाओं का बहिष्कार किया जा रहा है।
 

Nitika